

देवरिया में छह बाइक के साथ अंतरजनपदीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: सदर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की छह बाइक बरामद की इसके साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्तान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर लकड़ी हट्टा स्थित रेलवे माल गोदाम के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुश्ताक अली उर्फ अफताब आलम पुत्र भोला मिया निवासी सतवार थाना गौतमबुद्ध नगर तरवारा जिला सीवान (बिहार), धन्नू कुमार राजभर उर्फ धोनी पुत्र शम्भू राजभर निवासी अटवा थाना मैरवा जिला सीवान (बिहार) तथा सुनील शर्मा पुत्र मेवालाल शर्मा निवासी पिपरा बांध थाना मईल जनपद देवरिया शामिल है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की गयी छह बाइक भी बरामद की गई।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर बरामद मोटर साइकिलों को कब्जें में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ के क्रम में बताया गया कि उनके द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए मोटरसाइकिलों को चोरी किया जाता है व उसे औने-पौने दाम पर बेंच दिया जाता है और इन सभी मोटरसाइकिलों को थाना कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था।