

देवरिया जिले से अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। रुद्रपुर-नारायणपुर मार्ग पर सेमरौना पुल के पास स्थित न्यू आदर्श अस्पताल में एक झोलाछाप ने बिना किसी योग्य मेडिकल डिग्री के गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक घटना उस समय सामने आई जब रुद्रपुर के चौहट्टा वार्ड में अपने मायके आई गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी सुनैना को प्रसव पीड़ा होने पर सीधे न्यू आदर्श अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ता उसे सीधे उसी निजी अस्पताल ले गई, जहां प्रसव के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से सुनैना की हालत बिगड़ गई।
स्थिति की गंभीरता को समझने के बजाय अस्पताल संचालक और झोलाछाप डॉक्टर परिजनों को अपनी बातों में उलझाकर एक घंटे तक गुमराह करते रहे। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर चले गए, लेकिन रास्ते में ही सुनैना की मौत हो गई। इस घटना के बाद न्यू आदर्श अस्पताल के संचालक और कर्मचारी अस्पताल बंद कर भाग गए। शनिवार की सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला, जिससे वे नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा किया।
इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना ने एक बार फिर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे अवैध अस्पतालों को तत्काल बंद कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसा दर्द न सहना पड़े।