देवरिया: स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर Reel बनाना पड़ा भारी, अब पुलिस ने चालान कर गाड़ी की सीज

डीएन ब्यूरो

देवरिया में स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर रील बनाने वाले युवक पर एक्शन लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

स्कार्पियो पर लाल बत्ती लगाकर बनाई थी रील
स्कार्पियो पर लाल बत्ती लगाकर बनाई थी रील


उत्तर प्रदेश: देवरिया में स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर सिंघम स्टाइल में रील बनाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को भी सीज कर दिया है। यह रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। 

योगी सरकार जहां लाल बत्ती और हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई कर रही है, वहीं देवरिया में एक युवक ने अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर सिंघम स्टाइल में रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जब ये वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए आरोपी शाहिद उर्फ अंशु खान को कस्टडी में लेते हुए उसके खिलाफ धारा 151 के तहत एक्शन लिया है। जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली के कसया रोड स्थित शहर के एक मैरिज लॉन में शूट किया गया था। युवक शाहिद उर्फ अंशु खान शहर के अबुबकर नगर मोहल्ले का रहने वाला है। युवक के पिता अंजुमन इस्लामिया नामक संस्था के अध्यक्ष है जिनका नाम जलालुदीन खान है।

पूछताछ में शाहिद ने बताया कि उसने यह लाल बत्ती रील बनाने के लिए खरीदा था। यह स्कार्पियो युवक के पिता जलालुद्दीन खान के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसका नम्बर UP52 BW8200 है। 










संबंधित समाचार