देवरिया: डीएम के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है वकीलों का आक्रोश, बारिश के बाद भी जाम की सड़क, लिए दो बड़े फैसले
यूपी के देवरिया में पुलिस व वकीलों के भी हुई धक्का मुक्की के बाद भी अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: डीएम के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन लगातार उग्र रूप लेता जा रहा है। वकीलों ने आज 14वें दिन भी कचहरी चौराहे पर बारिश के बावजूद भी सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। अधिवक्ता लगातार डीएम के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वकील अब महा पंचायत करने की तैयारी कर रहे हैं। अधिवक्ता महा पंचायत के बाद सीएम से मिलकर डीएम को हटाने की मांग करेंगे। आपको बताते चलें डीएम के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन पिछले 14 दिनों से लगातार जारी है। दो दिन पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों और पुलिस के भी धक्का मुक्की भी हो गई थी। जिसके बाद माहौल और भी गर्मा गया था।
आपको बताते चलें कि देवरिया के जिलाधिकारी द्वारा अमर्यादित व्यवहार को लेकर अधिवक्ता करीब दो हफ्ते से हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं ने कल कलेक्ट्रेट परिसर से जुलूस निकालकर डीएम के खिलाफ नारेबाजी की थी। वहीं अधिवक्ता डीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा लेकर दक्षिणी गेट से नारेबाजी करते हुए कचहरी रोड होते जिला पंचायत गेट तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे थे। वहां शिव मंदिर चौराहे पर सड़क जाम कर दी थी। इसके बाद वकीलों ने जिलाधिकारी का प्रतीकात्मक दाह संस्कार किया था।