देवरिया: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद सत्य नारायण यादव को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदायी

डीएन संवाददाता

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के जवान सत्य नारायण यादव को गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान के साथ सरयू नदी के बरहट घाट पर अंतिम विदायी दी गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मंत्री, विधायक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



देवरिया: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में रविवार सुबह सीमा पर शहीद हुए बीएसएफ के जवान का शव यहां पहुंचने पर बाँसपार बाद गाँव में शोक की लहर छा गयी। शहीद सत्य नारायण यादव के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद सत्य नारायण यादव को गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान के साथ सरयू नदी के बरहट घाट पर अंतिम विदायी दी गयी। 

यह भी पढ़ें: देवरिया का लाल सत्य नारायण मां भारती के लिये शहीद, बहादुर बेटा बोला- सेना में जाकर लूंगा बदला 

 

 

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिये जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक जनमेजय सिंह, एमएलसी देवेंद्र प्रताप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

 

 

यूपी सरकार ने शहीद की पत्नी को 25 लाख रुपये और पिता को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही शहीद के गांव के बाहर सत्य नाराय़ण की प्रतिमा लगाने और गांव का विकास करने की घोषणा की गयी है। 

 

तिरंगे में लिपटा शहीद का शव 

इससे पहले बाँसपार बाद गाँव में शहीद के अंतिम दर्शन के लिये आस-पास के गांव के लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को देखकर ग्रमीणों की आंखें भर आयी।

शहीद नारायण यादव जिले के बाँसपार बाद गाँव के रहने वाले थे। उनके घर में पत्नी के अलावा तीन बेटे है। जिसमें से एक बेटा दिब्यांग है। शहीद के एक बेटे राजेश यादव ने रविवार को डाइमानाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि नापाक पाकिस्तान के साथ सरकार को बातचीत नहीं करना चाहिये और उसे गोली की भाषा में ही जबाव दिया जाना चाहिये। 
 










संबंधित समाचार