देवरिया: मेडिकल कॉलेज में मरीज के तीमारदार और कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के देवरिया में मरीज के तीमारदार और मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के बीच जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देवरिया: मेडिकल कॉलेज में मरीज के तीमारदार ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला कर्मचारियों ने तीमारदारों के साथ मारपीट कर दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के अधिकारी ने बताया मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मरीज के अटेंडेंट और कर्मचारियों में जम कर मारपीट होने के बाद मेडिकल कॉलेज में बवाल बढ़ गया। आपको बताते चलें कि घटना बृहस्पतिवार देर रात की हैं। जहाँ कर्मचारी की पिटाई के बाद गुस्से में महिला कर्मचारियों ने मरीज के परिजन को वार्ड में पीट दिया।
घटना के बाद सभी को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज में सीएमएस एच.के. मिश्रा सहित स्टाफ मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच कर रहे है।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस एच.के मिश्रा ने बताया कि कल करीब तीन बजे करीब मरीज के तीमारदारों द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद सफाई कर्मचारी वहां एकत्रित हो गए। इस संदर्भ में पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस जांच कर कार्यवाही करेगी।