वकील Vs आईएएस: आखिरकार देवरिया में हठ हारा, मनबढ़ डीएम का देवरिया से हुआ तबादला

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में लंबे विवाद के बाद डीएम अखंड प्रताप सिंह का स्थानांतरण हो गया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अखंड प्रताप सिंह (फाइल फोटो)
अखंड प्रताप सिंह (फाइल फोटो)


देवरिया: जिलाधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद के चलते अंततः 23 दिन बाद डीएम अखंड प्रताप सिंह का स्थानांतरण हो गया। इसी के चलते आखिर देवरिया में हठ हार गया और जिद की जीत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीते 19 जून को सिविल कोर्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी अन्य पदाधिकारियों के साथ जिले के बरहज तहसील क्षेत्र ग्राम पुरैना शुक्ल निवासी जय शिव शुक्ल के मामले में डीएम से जनता दर्शन में मिलने गये थे। डीएम पर आरोप था कि उन्होंने खराब व्यवहार किया था। इसक् बाद अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। प्रशासन से लगातार जनप्रतिनिधियों की वार्ता विफल हुई। वकील अपनी जिद पर अड़े रहे कि जिलाधिकारी का स्थानांतरण होने तक संघर्ष होगा। 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अधिवक्ता संगठनों का किया समर्थन

बीते 18 जुलाई को अधिवक्ता महापंचायत बुलाने की घोषणा तक हो गई। साथ ही जिलाधिकारी की प्रतीकात्मक शव यात्रा भी निकाली गई। प्रशासन ने इस आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई। इसके बाद भी चक्का जाम होता रहा। शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अधिवक्ता संगठनों का समर्थन करते हुए कचहरी चौराहे पर चक्का जाम कर धरना दिया। अधिवक्ता संगठन दीवानी कचहरी में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहा होते हुए डीएम आवास पहुंचे और डीएम देवरिया के जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे जिलाधिकारी देवरिया के खिलाफ लोकायुक्त से जांच कराएंगे। अंततः शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद पर हो गया। अब दिव्या मित्तल को देवरिया का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इस स्थानांतरण के बाद डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, मंत्री अजय उपाध्याय, जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की।










संबंधित समाचार