

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक जहरखुरानी गिरोह के चंगुल में फंस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर छह निवासी पिंटू पासवान पुत्र उमेश पासवान का शव दरभंगा में मिला। युवक 21 मई को अहमदाबाद से घर के लिए निकला था। युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। उसके पास मोबाइल समेत अन्य कोई सामान नहीं मिला है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों का हाल बेहाल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारपरिवार के लोग उसके आने का इंतजार कर रहे थे। लोकिन वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी खोज खबर की। तो पता चला कि वह जहरखुरानी का शिकार हो गया है। युवक के पास मोबाइल समेत अन्य कोई सामान नहीं मिला