Deodhar Trophy ODI Cricket Tournament: पराग और मूरासिंह ने दिलाई पूर्व क्षेत्र को पश्चिम क्षेत्र पर जीत, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

रियान पराग के तीन मैच में दूसरे शतक और मणिशंकर मूरासिंह के पांच विकेट की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने मंगलवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में पश्चिम क्षेत्र को 157 रन से हरा दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

क्रिकेटर रियान पराग
क्रिकेटर रियान पराग


पुडुचेरी: रियान पराग के तीन मैच में दूसरे शतक और मणिशंकर मूरासिंह के पांच विकेट की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने मंगलवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में पश्चिम क्षेत्र को 157 रन से हरा दिया।

पराग ने सिर्फ 68 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से नाबाद 102 रन की पारी खेली जिससे पूर्व क्षेत्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया।

मूरासिंह ने इसके बाद सात ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पश्चिम क्षेत्र की टीम 34 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई।

उत्कर्ष सिंह ने भी पूर्व क्षेत्र की ओर से अर्धशतक जड़ने के साथ तीन विकेट चटकाए। कुमार कुशाग्र (47 गेंद में 53 रन, छह चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा।

पश्चिम क्षेत्र की ओर से सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने 92 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 92 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

लक्ष्य पीछा करते हुए पश्चिम क्षेत्र ने तीसरे औवर में ही समर्थ व्यास (12) का विकेट गंवाया जिन्हें आकाश दीप ने पवेलियन भेजा।

तेज गेंदबाज मूरासिंह ने पारी के पांचवें और अपने पहले ओवर में राहुल त्रिपाठी (01) को पगबाधा किया।

मूरासिंह ने अपने अगले ओवर में सरफराज खान (03) को बोल्ड किया और फिर इसके अगले ओवर में कथन पटेल को पराग के हाथों कैच कराया।

मूरासिंह ने पारी के 12वें ओवर में शिवम दुबे का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर पश्चिम क्षेत्र की हार लगभग तय कर दी।

शम्स मुलानी (12) और अतीत सेठ (18) ने देसाई के साथ मिलकर हार को कुछ देर टाला लेकिन पूर्व क्षेत्र को जीतने से नहीं रोक पाए।

पश्चिम क्षेत्र के कप्तान प्रियांक पांचाल चोटिल होने के कारण 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्व क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 157 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन पराग और कुमार कुशाग्र (47 गेंद में 53 रन, छह चौके) ने पूर्व क्षेत्र को मुश्किल स्थिति से उबारा। दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़े।

इस जीत से पूर्व क्षेत्र की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसके शीर्ष पर चल रहे दक्षिण क्षेत्र के समान 16 अंक हैं।










संबंधित समाचार