राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की कांग्रेस में उठी मांग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी पार्टी की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी पार्टी की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा सदस्य टैगोर ने कहा, ‘‘आशा करता हूं कि कांग्रेस में मेरे साथी इस बात को स्वीकार करेंगे कि बिना घोषणा के ही 27 प्रतिशत लोग हमारे नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार देखना चाहते हैं। एक बार घोषणा कीजिए, फिर देखिए कि किस तरह का समर्थन मिलता है।’’
यह भी पढ़ें |
भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता के परिसरों से नकदी की बरामदगी का विषय लोस में उठाया, विपक्षी दल से जवाब मांगा
उनका कहना था, ‘‘हमें इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि हमारे पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है। हमें अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।’’
टैगोर ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘तमाम दुष्प्रचार के बावजूद 41 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं। समय आ गया है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए।’’
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, भाजपा और RSS पर कही ये बातें