बलिया में OPS की मांग, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

यूपी के बलिया में स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

बलिया: अटेवा/नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और जिलाध्यक्ष समीर कुमार पांडेय के आह्वान पर रविवार को डीपीए अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जनपद के समस्त चिकित्सालयों (Hospital) पर कर्मचारियों (Employee) ने ओपीएस (OPS) बहाली (Restoration) की मांग को लेकर काला फीता (Black Ribbons) बांधकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने एनपीएस और यूपीएस की कमियां गिनाई और कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली तक विरोध जारी रहेगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलिया (Ballia) OPS की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने आवाज बुलंद की।

OPS को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने की आवाज बुलंद

OPS बहाली को लेकर स्वास्थ्यकर्मी लामबंद
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी, लैब सहायक संवर्ग के समस्त कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अटेवा के साथ संघर्ष का संकल्प लिया।

सरकार कर रही खिलवाड़
रविवार को प्रथम दिन कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस का विरोध और ओपीएस के समर्थन में विरोध किया । क्योंकि कर्मचारी 60 साल की उम्र तक देश व देश के लोगों की सेवा करता है और उम्मीद करता है कि कम से कम उसका बुढ़ापा सुखमय बीते। लेकिन हर बार विभिन्न नियम कायदों से घुमाफिरा कर सत्ता द्वारा उसे छला ही जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी इस छलावे को पूरी तरह से समझ चुका है और ठान चुका है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। 

ये लोग थे मौजूद
इस मौके पर योगेंद्र नाथ पांडेय अध्यक्ष राकसं परिषद, हेमंत सिंह मंत्री राकसं परिषद, अशोक सिंह डीपीए मंत्री, रितेश श्रीवास्तव अध्यक्ष ईसीजी संघ, आरबी यादव, राहुल पाठक मंडलीय मंत्री, सुनीता राय, पुष्पा, देवांति आदि स्टॉफ नर्स और तमाम साथियों ने अपना विरोध दर्ज किया।