Fatehpur News: फतेहपुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर आया ये बड़ा मामला

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एक महत्वपूर्ण मुद्दा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 12:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एक महत्वपूर्ण मुद्दा सामने आया। चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति के प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्रा ने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अविनाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए बिंदकी नगर की कांशीराम कॉलोनी में लंबे समय से खाली पड़े आवासों का मुद्दा उठाया।

दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को मिले आवास

जितेंद्र मिश्रा ने मांग की है कि कांशीराम कॉलोनी के खाली पड़े आवासों को दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को आवंटित किया जाएं। उन्होंने बताया कि नगर में 75 वर्ष तक की कई महिलाएं दूसरों के घरों में काम कर रही हैं, जिनके पास खुद का आशियाना नहीं है। ऐसे में प्रशासन को इन जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराना चाहिए।

अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के ईओ चंद्रप्रकाश पांडे को बुलाकर जांच के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवासों का खाली पड़ा रहना चिंता का विषय है और पात्र लोगों को जल्द से जल्द आवास दिए जाएंगे।

एडीएम के निर्देश के बाद अब नगर पालिका प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।