Shaheen Bagh: दिल्ली का शाहीन बाग फिर चर्चाओं में, MCD की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली का शाहीन बाग एक बार चर्चाओं के केंद्र में है। शाहीन बाद में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी द्वारा अभियान चलाया है। एमसीडी की कार्यवाही के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोमवार सुबह शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD टीम
सोमवार सुबह शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची MCD टीम


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में एमसीडी द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एमसीडी की कार्यवाही के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज दोपहर बाद सुनवाई करेगी। सोमवार सुबह एमसीडी की टीम भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ शाहीन बाग पहुंची थी, जिसका वहां के लोगों द्वारा विरोध किया गया।

इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर एमसीसीडी से सवाल किया है। शीर्ष अदालत ने पूछा है कि जब अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का मामला पहले से कोर्ट में है तो फिर बुलडोजर क्यों चलाया जायेगा? 

बता दे कि सोमवार सुबह से शाहीन बाद एक बार अचानक सुर्खियों में आ गया। यहां साउथ एमसीडी की टीम पुलिस फोर्स व बुलडोजर के साथ पहुंची और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। एमसीडी की टीम और इस कार्रवाई का वहां के लोगों ने विरोध किया। विरोध को देखते हुए CRPF की एक कंपनी अतिरिक्त दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई थी। शाहीन बाग में  अब भी पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ की टीमें मौजूद है लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में आग की कार्रवाई हो सकेगी।










संबंधित समाचार