दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने सड़क दुर्घटना की पीड़िता से मुलाकात की

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला से मुलाकात की और कहा कि सरकार उसके इलाज का खर्च फरिश्ते योजना के तहत वहन करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 December 2023, 8:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला से मुलाकात की और कहा कि सरकार उसके इलाज का खर्च फरिश्ते योजना के तहत वहन करेगी।

इस दुर्घटना में पीड़िता ने अपने पति और दो बच्चों को खो दिया है।

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ कार्रवाई रिपोर्ट तथा प्राथमिकी की एक प्रति मांगी है।

पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में 20 नवंबर को एक कार ने उनके स्कूटर को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उनके दो बेटों की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी घायल हो गई।

एक अस्पताल में महिला का हालचाल जानने के लिए पहुंचीं मालीवाल ने कहा कि पीड़िता का इलाज दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना के तहत मुफ्त किया जाएगा।

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को जारी अपने नोटिस में कहा, ‘‘पीड़िता के परिवार का आरोप है कि मामले का निपटारा करने के लिए आरोपी पक्ष ने उनसे संपर्क किया था। परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके अलावा, फॉरेंसिक नमूने आज तक फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) को नहीं भेजे गए हैं।’’

आयोग ने पुलिस से पांच दिसंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर मालीवाल ने कहा, ‘‘घटना बेहद दुखद है। मैंने पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की है। वे सदमे में हैं और गमगीन हैं। निर्दोष व्यक्तियों की मौत के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। हम महिला का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करेंगे। हम लगातार परिवार के संपर्क में हैं और कानूनी सहायता सहित हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह पीड़िता को अपने प्रियजनों को खोने का दर्द सहन करने की शक्ति दें।’’

Published : 
  • 1 December 2023, 8:48 PM IST

Related News

No related posts found.