Delhi Weather Update: मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार, दिल्ली में बरिश का अलर्ट

दिल्ली में आईएमडी के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2024, 11:07 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में इस बार मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार है। ऐसा इसलिए कि भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार देर शाम तक बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के आसार है। बारिश होने की स्थिति में न्यनूतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। दिन के समय बादल छाए रहेंगे और देर शाम या रात में राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है जो सामान्य है। जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।