Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बड़ा बदलाव, जानें IMD का अपडेट

दिल्ली एनसीआर में आगमी दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई गई है। IMD का अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2025, 9:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव का आलम देखने को मिलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान ने दिल्लीवासियों को हल्का और गर्म कपड़ा पहनने के लिए मजबूर कर दिया था। लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में एक नया मोड़ आने वाला है। 

पिछले कुछ दिनों में, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि देखी गई है। दिन का अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात का तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इसके कारण लोगों ने स्वेटर और जैकेट पहनना छोड़ दिया है और अधिकतर घरों में पंखे चलने लगे हैं। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के संबंध में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज से दिल्ली एनसीआर में बादल छाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी बादल होने की उम्मीद है। हालांकि, धूप की तीव्रता भी बनी रहेगी। आज और कल के दौरान बादल छाए रहने के बावजूद धूप में गर्मी का अहसास होने की संभावना है। 

आगामी 27 और 28 फरवरी को बारिश होने का पूर्वानुमान है, जिसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। एक मार्च को भी बादल छाने की संभावना है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव मौसम में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी लाएगा, खासतौर पर ठंडी हवाओं के चलते। तीन दिनों में बारिश और बादल के कारण तापमान में गिरावट का अनुमान है। इसके अलावा, दिल्लीवासियों को अभी भी ठंड का एहसास होगा। 

हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 मार्च के बाद मौसम में साफ-सफाई देखने को मिलेगी और गर्मी की स्थिति अपेक्षित है। 5 मार्च से बादलों का असर कम होने की उम्मीद है, जिससे धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी।