गाजियाबाद में 19 नवंबर को विराट वैश्य व्यापारी महाकुंभ, बड़ी संख्या में जुटेंगे पश्चिमी यूपी के व्यापारी, ये नेता भी करेंगे शिरकत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में स्थित गाजियाबाद में 19 नवंबर को विराट वैश्य व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में पश्चिमी यूपी के व्यापारी जुटेंगे साथ ही कई नेता भी शिरकत करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है इस महाकुंभ के मायने



नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के व्यापारी अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। गाजियाबाद में 19 नवंबर को विराट वैश्य व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम व्यापार मंडलों से जुड़े व्यापारी एक साथ नजर आएंगे। इश मौके पर कई वरिष्ठ नेता भी इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे। यह जानकारी राज्य सभा के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. अनिल अग्रवाल ने दी है।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते राज्य सभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत में राज्य सभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस महाकुंभ में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा, राज्यसभा सांसद महेश पोद्धार, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी उपस्थिति रहेंगे। इसके साथ ही गाजियाबाद समेत पश्चिमी क्षेत्र के 19 जिलों के व्यापारी भी इसमें भाग लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में राज्य सभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य राजनीति में वैश्य समाज की दमदार भागीदारी को सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स देने समेत देश के विकास वैश्य समाज उल्लेखनीय भूमिका निभाता आ रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में वैश्य समाज उल्लेखनीय योगदान रहा है और यह समाज लोकहित से जुड़े हर कार्य में भी अग्रणी रहता है। इसलिये हम चाहते हैं कि क्यों न अब वैश्य समाज जागरूक होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करवाएं।

डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज वैश्य समाज विभिन्न घटकों एवं वर्गों में बंटा हुआ है। ऐसे में यदि सारे वर्ग और घटक मिल जाएं तो भारत में वैश्य समाज अपना 23 पर्सेंट जनाधार रखता है। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी इतनी जिम्मेदारी को देखते हुए आज राजनीतिक पटल पर वैश्य समाज की गिनती नहीं के बराबर है। वैश्य समाज से जुड़े युवा एवं सभी वर्ग के लोग 19 दिसंबर को गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर में प्रातः 11:00 बजे एक साथ जुटकर वैश्य विराट महाकुंभ में भाग लेंगे और अपनी राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।










संबंधित समाचार