Delhi Metro: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मेट्रो से पहुंचे ऑफिस, जानिए भीड़भाड़-मुक्त शहर बनाने के बारे में क्या बताया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सवारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने की मेट्रो से सवारी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने की मेट्रो से सवारी


नयी दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सवारी की। 

निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने और यात्रियों के दैनिक अनुभवों को बेहतर ढंग से समझने के प्रयास में मंत्री ने मेट्रो की सवारी की।

यह भी पढ़ें | PM Modi in Delhi Metro: दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने की मेट्रो की सवारी, जानिये ये खास बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री की यात्रा ‘ग्रे लाइन’ पर नजफगढ़ में ढांसा बस मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और दिल्ली सचिवालय के निकटतम स्टेशन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पर समाप्त हुई।

मेट्रो की सवारी के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए, गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने आज दिल्ली मेट्रो में अपनी यात्रा का आनंद लिया। सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से यात्रा करने का विकल्प एक टिकाऊ और भीड़भाड़-मुक्त शहर बनाने में योगदान देता है। मैं डीएमआरसी द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवा की सराहना करता हूं।’’

यह भी पढ़ें | केंद्रीय कोष में कमी की वजह से दिल्ली का राजस्व बढ़ाना प्रमुख चिंता : वित्तमंत्री गहलोत










संबंधित समाचार