दिल्ली : गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें सबकुछ

देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के दिन फुल ड्रेस रिहर्सल परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। क्या कुछ है खास, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

दिल्ली : 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गया है। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड 23 जनवरी यानी गुरुवार को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले पर समाप्त होगी। दिल्ली पुलिस ने 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं और मार्गों को डायवर्ट किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार  दिल्ली में 26 जनवरी को 6वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्टैचू से आगे बढ़ेगी। इसके बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी। हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी और परेड के दौरान बाधित नहीं होंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परेड के दौरान यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और इन मार्गों पर जाने से बचें।

परेड गुजरने तक बंद रहेगा ये मार्ग 

विजय चौक से इंडिया गेट के बीच मार्ग पर ट्रैफिक गुरुवार शाम 6 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा। कर्तव्य पथ को क्रॉस करने वाले रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर भी बुधवार रात 11 बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा। सी-हेक्सागन - इंडिया गेट क्षेत्र सी-हेक्सागन पर गुरुवार सुबह 9:15 बजे से ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा और परेड गुजरने तक बंद रहेगा। 

परेड की मूवमेंट के अनुसार इन रूटों पर रोका जा सकता है ट्रैफिक

तिलक मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग रूटों पर परेड की मूवमेंट के अनुसार ट्रैफिक को अस्थायी रूप से रोका जाएगा। वहीं, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर निकलने के लिए लोग वैकल्पिक मार्क के रूप में इनर रिंग रोड यानि आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक, जीटीके रोड-शक्ति नगर से आजादपुर चौक, छत्रसाल स्टेडियम रोड से कैंप चौक होते हुए सफर जारी रख सकते हैं।

Published : 
  • 23 January 2025, 2:15 PM IST

Advertisement
Advertisement