Ahmed Patel: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है। अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अहमद पटेल (फाइल फोटो)
अहमद पटेल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है। अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल में आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसें ली। 

अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने आज सुबह ट्वीट करके अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

फैजल पटेल का ट्वीट

अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं। फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया। फैजल पटेल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

अहमद पटेल की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में की जाती है। उन्हें सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता था। गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 










संबंधित समाचार