Delhi: डिवाइडर से टकराया स्कूटर, दो किशोरों की मौत,जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली में कबूतर मार्केट के पास एक स्कूटर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण उस पर सवार दो किशोरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिवाइडर से टकराया स्कूटर
डिवाइडर से टकराया स्कूटर


नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में कबूतर मार्केट के पास एक स्कूटर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया, जिसके कारण उस पर सवार दो किशोरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस के मुताबिक यह हादसा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुआ। पुलिस ने बताया कि उन्हें शनिवार की दरमियानी रात को 1.55 बजे दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली।

यह भी पढ़ें: अलीपुर इलाके में आग का तांडव, कारखाने में लगी भीषण आग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और वहां पहुंचने पर निचले सुभाष मार्ग पर कबूतर मार्केट के पास एक स्कूटर मिला। टीम को पता चला कि इस दुर्घटना में तीन किशोर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। ’’

अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल से जानकारी मिली कि दो किशोरों को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य को गंभीर चोटें आईं हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, विमान टैक्सी वे में जाने से चूका, 15 मिनट तक बाधित रहा रनवे 

पुलिस ने कहा कि घायल किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ स्थानीय स्तर पर पूछताछ में पता चला कि जो स्कूटर डिवाइडर से टकराया, वह तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाया जा रहा था। जब हमने स्कूटर की पंजीकरण संख्या की जांच की तो पता चला कि स्कूटर पिछले साल अगस्त में लक्ष्मी नगर इलाके से चोरी हो गया था। ’’

उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।










संबंधित समाचार