Weather Updates: गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों को आज मिल सकती है राहत, बारिश का अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

गर्मी से बेहाल दिल्ली के लोगों के लिए मौसम से जुड़ी एक अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः मार्च महीने के जाते-जाते दिल्ली के लोगों के लिए गर्मी ने परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है।  होली के दिन दिल्ली के लोग गर्मी से बेहाल रहे। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान 35 से 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: 14 से 17 अप्रैल तक इस राज्य में तेज बारिश की संभावना, जानें यूपी, बिहार समेत दिल्ली में मौसम का ताजा हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बारिश होने के आसार है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर सहित पूर्वोतर में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: अचानक बदले मौसम से दिल्ली-एनसीआर में राहत, इन 15 राज्यों में बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलते ही लाहुल घाटी सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जिससे समूची घाटी एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में आ गई है। इसके आलावा रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम जोत व शिंकुला दर्रे में बर्फबारी हो रही है।
 










संबंधित समाचार