Delhi Rain: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर मंडराया जलभराव का खतरा

दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से दिल्ली और नोएडा में मौसम सुहाना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का मानना था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2024, 5:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (Rain in Delhi) दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।

दिल्ली वालों को सता रहा जलभराव का डर

उधर, दिल्ली के लोगों को तेज बारिश होने का डर भी सता रहा है। क्योंकि पिछली बार हुई तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था। वहीं, जलभराव होने से कई लोगों को बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गई थी।

लोगों को गर्मी से मिली राहत

गुरुवार को दिनभर मौसम मिलाजुला रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे तो कभी हल्की-हल्की धूप निकलती रही। हालांकि, गुरुवार को लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली थी। वहीं, आज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में सुबह बूंदाबांदी और हल्की वर्षा, जबकि दोपहर बाद झमाझम बरसात हुई। इसके चलते उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली ही, अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी।

बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 76 प्रतिशत तक रहा।दूसरी तरफ दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।