

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों की हवा जहरीली हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की आबोहवा (Climate ) में जहर (Pollution) घुलता जा रहा है। रविवार को हवा इस कदर खराब हो चली है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक आनंद विहार का AQI 400 के पार आंका जो कि एक बहुत ही चिंता का विषय है। इससे लोगों को सांस लेना दूभर हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिवाली को महज दो दिन बचे हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को हो रही है।
सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह अक्षरधाम मंदिर का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया। बवाना में 392, रोहिणी 380, आईटीओ 357, द्वाराका सेक्टर-8 335, मुंडका 356 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जो एक गंभीर समस्या है।
जानकारी के अनुसार सुबह से ही दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिली। प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बाद भी हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं रहे है। हालांकि, दिल्ली को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है।
पंजाब-हरियाणा में पराली जलाना मुख्य कारण
दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने का सबसे बड़ा कारण पंजाब-हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाना है। इस मौसम में हर साल पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है।
दीवाली में महज 4 दिन बचे हैं लेकिन लवा में घुल रहा जहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2021 से अब तक अक्टूबर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है।
प्रदूषण से बचाव के उपाय
प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें। आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें। ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके। ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें। अगर आप मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाते हैं तो कुछ दिन बाहर न जाएं, नहीं तो ज्यादा प्रदूषण में सांस संबंधी समस्या हो सकती है।
बता दें कि राजधानी में रविवार से अगले छह दिन तक लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार रह सकता है। ऐसे में लोगों को वायु प्रदूषण और परेशान करेगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/