Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, छाई धुंध की चादर, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने से Diwali से पहले सांसों पर संकट बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली छाई धुंध की चादर
दिल्ली छाई धुंध की चादर


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार आज सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 दर्ज किया गया है। वहीं, आनंद विहार (Anand Vihar) में सबसे ज्यादा 402 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

सोनीपत दिल्ली से अधिक प्रदूषित

यह भी पढ़ें | Delhi Horror: पड़ोसी बना हैवान, दुष्कर्म के विरोध में महिला को मारे 25 चाकू

इससे पहले मंगलवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी वायु गुणवत्ता (Air Quality) और बिगड़ गई। हवा की गति कम होने से जहां आसमान में स्मॉग देखने को मिला, वहीं एक दिन पूर्व की तुलना में एक्यूआई में 17 अंकों की वृद्धि हो गई।
 
सोनीपत (Sonipat) मंगलवार को देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। यहां का एक्यूआई 331 दर्ज किया गया, जो दिल्ली से भी अधिक रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 310 था। इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है।

किन चीजों से फैल रहा प्रदूषण?

मंगलवार को दिल्ली के 26 क्षेत्रों की हवा ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। एनसीआर के शहरों का भी यही हाल रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन आइआइटीएम (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रापिकल मीट्रियोलाजी) पुणे के डाटा के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में सर्वाधिक भागीदारी वाहनों के धुएं की 11.45 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: दिव्यांगों को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगी 5 हजार पेंशन

पराली के धुएं की भागीदारी बढ़कर 3.51 प्रतिशत हो गई है, जबकि बुधवार को यह बढ़कर 11.16 प्रतिशत और बृहस्पतिवार को 15.12 प्रतिशत होने की संभावना है। प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-दो) की पाबंदिया लागू की गई हैं। 
 
मौसम में गर्माहट का एहसास बरकरार

राजधानी के तापमान में मंगलवार को धुंध और धूप के बाद भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह इसी तरह मौसम रहने का अनुमान जताया है। बुधवार के मौसम के बारे में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इस सप्ताह मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।










संबंधित समाचार