Delhi Polls 2025: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत; देखिये क्या बोले EVM समेत लोकतंत्र के पर्व पर

दिल्ली में वोटिंग के बीच भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट क्या बोले पूर्व सीजेआई

Updated : 5 February 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डॉक्टर डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ ने नई दिल्ली के कुशक रोड स्थित लायंस स्कूल में अपने परिवार के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाला। इस मौके पर पूर्व सीजेआई ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की और दिल्ली के सभी मतदाताओं से बाहर निलकर वोट डालने की बात की। 

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि निर्वाचन का दिन एक संवैधानिक पर्व है। यह हम सभी की जिम्ममेदारी है कि वोट देने बाहर आएं। उन्होंने कहा कि मतदान यह भी दर्शाता है कि हम सभी एक है। यह हमारी एकता का भी प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में हम सभी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। यह जरूरी है कि हर नागरिक बाहर आकर अपना बहुमूल्य वोट दें। यह दर्शाता है कि हम एक हैं। हमारे बीच अनेकता में एकता और विविधता में एकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में ईवीएम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की राय अंतिम होती है और सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को सही ठहराया है। शीर्ष अदालत पर हम सभी को भरोसा करना चाहिये। 

इस मौके पर यह भी साफ दिखा कि पूर्व सीजेआई युवाओं के बीच जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय हैं। इसकी झलक तब देखने को मिली जब वे दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट देने गये थे, उसी वक्त एक छात्र ने 5 मिनट में डॉक्टर चंद्रचूड़ की पेंटिंग बनाकर उनको भेंट की। 

Published : 
  • 5 February 2025, 5:27 PM IST

Advertisement
Advertisement