Delhi Politics: कौन बनेगा दिल्ली का अगला सीएम, जानिये AAP का गेम प्लान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद पद से इस्तीफा ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किससे सिर होगा दिल्ली का ताज
किससे सिर होगा दिल्ली का ताज


नई दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम पद (CM Post) से दो दिन बाद इस्तीफे (resignation) के एलान के बाद दिल्ली की सियासत (Politics) गरमा गई है। विपक्षी खेमें में भी केजरीवाल के नए दाव से हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने मंच से कहा कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता मुझे दोबारा चुनाव लड़ने का अपना फैसला नहीं सुना देती। 

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम

उन्होंने कहा कि हालांकि विधानसभा भंग नहीं की जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा, जो चुनाव तक दिल्ली की सरकार चलाएगा। 

इनके नाम पर लग सकती है मुहर
केजरीवाल के कुर्सी छोड़ने के एलान के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर चालू हो गया है। आम आदमी पार्टी में शीर्ष नेताओं में अभी कई नेता है। संभावितों की लिस्ट में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। जो केजरीवाल की पहली पसंद हैं । लेकिन ऐसे में सबकी नजर पार्टी की नेता और सरकार में मंत्री आतिशी पर टिकी है।  

यह भी पढ़ें | Anna Hazare: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर क्या बोले अन्ना हजारे

गौरतलब है कि आतिशि कालकाजी सीट से विधायक हैं। वे दिल्ली सरकार में शिक्षा, उच्च शिक्षा, टीटीई, वित्त, योजना, पीडब्ल्यूडी, जल, बिजली, सेवाएं, सतर्कता, जनसंपर्क मंत्री हैं। सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के एलान से पहले भी आतिशी का जिक्र किया। आतिशी ने आम आदमी पार्टी पर आए संकट में पार्टी का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था। सारे कद्दावर नेताओं के जेल में जाने के बावजूद भी पार्टी के साथ मजबूता से खड़ी रही। 

आतिशी ने दिया ये जवाब
जब आतिशी से सीएम की  दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली का सीएम कौन होगा, यह महत्वपूर्ण नहीं है। ये महत्वपूर्ण है कि चाहे अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे दें, आम आदमी की सरकार एक हफ्ते या एक महीने चलेगी, लेकिन वो  दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेगी।

अगला सीएम कौन होगा यह तो विधायक दल की बैठक में तय होगा। लेकिन दिल्ली की जनता आप की सरकार ही चाहती है। क्योंकि उनके बेटे ने और हमारे नेता ने यह साबित करके दिखाया है। 

इन नामों पर हो सकती है चर्चा
सुनीता केजरीवाल और आतिशी के अलावा तीसरा नाम सौरभ भारद्वाज का भी है। सौरभ भारद्वाज के पास भी कई मंत्रालयों का जिम्मा है। सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, कला, पर्यटन, संस्कृति मंत्रालय हैं। सौरभ के अलावा ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी रेस में हैं। 

यह भी पढ़ें | AAP दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग ने पकड़ा जोर

केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के कई राजनीतिक मायने 

हालांकि दिल्ली सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा सकता है कि केजरीवाल उक्त कदम आगामी तीन राज्यों क्रमशः हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू और कश्मीर में होने विधानसभा चुनाव में सहानुभूति वोट बंटोरने के लिए उठा सकते हैं। हालांकि केजरीवाल जब तक इस्तीफा न दे दें, कुछ कहा नहीं जा सकता।

 यह देखना मजेदार होगा कि दिल्ली की कमान किसे मिलेगी?










संबंधित समाचार