दिल्ली पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव

दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने पंजाबी बाग स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 October 2022, 6:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने पंजाबी बाग स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग में पुलिस कॉलोनी में रहने वाले बेनी (58) बाहरी जिले में पदस्थ थे।

पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर घटना की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें: अपहृत भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद, सबूत मिटाने के लिये ट्रक को लगाई आग, होशियारपुर में मातम

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआई का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला और उनके बाएं हाथ की कलाई पर किसी चीज़ से काटे जाने के निशान हैं। एसआई के परिवार वालों ने किसी तरह का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में महिला गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि बेनी को हाल ही में एक पुरानी बीमारी व कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण एमजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तीन अक्टूबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर थे।

पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए शव को संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। (भाषा)

Published : 
  • 6 October 2022, 6:11 PM IST

Related News

No related posts found.