United State: अपहृत भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद, सबूत मिटाने के लिये ट्रक को लगाई आग, होशियारपुर में मातम

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के कैलेफोर्निया से अपहृत किये गये भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में आठ माह की बच्ची भी शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैलेफोर्निया से अपहृत किये गये थे चारों लोग
कैलेफोर्निया से अपहृत किये गये थे चारों लोग


नई दिल्ली/होशियारपुर: अमेरिका के कैलेफोर्निया से 3 अक्टूबर को अपहृत किये गये भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में एक आठ माह की बच्ची भी शामिल है। पीड़ित परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है, जो मूल रूप सेर पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। चार लोगों के शव बरामद होने की सूचना के बाद से पंजाब के हरसी गांव में मातम का माहौल है। अपहरण करने वाले अमेरिकी नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में महिला गिरफ्तार

मृतकों की पहचान आठ माह की आरोही के अलावा जसलीन, जसदीप और अमनदीप के रूप में की गई है। 

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक मृतक चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से जबरदस्ती अगवा किया गया था। पीड़ितों के शव भी उसी इलाके से बरामद किये गये।  

यह भी पढ़ें: राजनीतिक दलों के खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होंगे: निर्वाचन आयोग

इससे पहले अपहरण के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपित को हिरासत में लिया था। अब अपहरण करने वाले अमेरिकी नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों अनुसार पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित की सेहत ठीक न होने के कारण उसका उपचार करवाया जा रहा है। 

वहीं अपहरण के बाद मृत पाये गये अमनदीप सिंह का जला हुआ ट्रक मिला है। पुलिस का कहना है कि संभवत: सबूत मिटाने के लिए ट्रक को आग लगाई गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार