दिल्ली पुलिस के ASI ने गोली मारकर किया सुसाइड, हरियाणा का रहने वाला था मृतक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के एक ऑन ड्यूटी सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने दक्षिण दिल्ली में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

SI ने गोली मारकर किया सुसाइड
SI ने गोली मारकर किया सुसाइड


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक ऑन ड्यूटी सहायक उप-निरीक्षक (ASI) ने दक्षिण दिल्ली में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मूल निवासी रामअवतार के रूप में हुई है, जो 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें | Delhi Police: दिल्ली पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, पीसीआर में खुद को मारी गोली

पुलिस के मुताबिक शनिवार की दरमियानी रात को एएसआई रामअवतार सब-इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के साथ बी.पी. मार्ग पर नाइट पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। 

यह भी पढें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रोहिणी में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें | JNU हिंसाः दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "लगभग तीन बजे, रामअवतार ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर को 10 मिनट के लिए आराम करने के लिए कहा और अपनी कार में बैठने चले गए, जो बैरिकेड के पास खड़ी थी।

अधिकारी ने कहा, "जब एसआई प्रेम कुछ देर बाद उसे देखने गए, तो उन्होंने पाया कि एएसआई रामअवतार ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली थी और वह मृत पाए गए"।










संबंधित समाचार