Encounter In Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रोहिणी में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके के खेड़ा खुर्द गांव में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी और प्रियव्रत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 10:33 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके के खेड़ा खुर्द गांव में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी और प्रियव्रत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अजय जून (33) एक गैंगस्टर है और उसके खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और जबरन वसूली के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: ZOMATO पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने कहा ‘‘हमें सूचना मिली कि जून खेड़ा खुर्द गांव पहुंचेगा, हमने जून को मोटरसाइकिल पर देखा और उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।’’

यह भी पढ़ें: मुख्य साजिशकर्ता गिरफतार, उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय बलों की मांग की

भाटिया ने कहा कि गोलीबारी के बाद पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।