Delhi Police: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, स्पेशल सीपी स्तर के 11 अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

दिल्ली पुलिस में शनिवार को बडा फरेबदल किया गया। स्पेशल पुलिस कमिश्ननर स्तर के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में देखिये तबादलों की लिस्ट

Updated : 25 September 2021, 4:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में शनिवार को बडा फरेबदल किया गया। स्पेशल पुलिस कमिश्ननर स्तर के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। दीपांकर पाठक, स्पेशल सीपी, इंटैलिजेंस को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, डिविजन जोन-1 भेजा गया है। इसी तरह रॉबिन हिबू को स्पेशल सीपी/आर्म्ड पुलिस को स्पेशल सीपी आर्म्ड पुलिस डिविजन एंड मैनेजिंग डारेक्टर, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन बनाया गया है।  

दिल्ली पुलिस में तबादलो की पूरी सूची नीचे दी जा रही है।

 

Published : 
  • 25 September 2021, 4:15 PM IST