दिल्ली: चुनावी नतीजों से पहले लोगों पर पड़ी महंगाई की मार, टोल और दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं, परंतु चुनावी नतीजों से पहले टोल और दूध दामों में काफी बढ़ोतरी हे गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 8:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होन के बाद अब चुनावी नतीजों का इंतजार हो रहा है। परंतु लोगों को नतीजे आने से एक दिन पहले ही महंगाई का झटका मिला है। घर-घर में इस्तेमाल होने वाला अमूल दूध और हाईवे पर घूमना एक बार फिर महंगा हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह तय होगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले ही जनता पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है। दरअसल, अमूल दूध और टोल प्लाजा के रेट में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। 

66 रुपए लीटर हुआ अमूल गोल्ड 

नई कीमत के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 64 रुपए प्रति लीटर थी। 

इसके आलावा अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है। अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

हाइवे पर चलना हुआ महंगा

NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। लोगों को अब हाईवे पर सोमवार यानी आज से पहले से अधिक पेमेंट करना होगा। NHAI ने सोमवार की रात 12 बजे से दो महीने से पेंडिंग पड़ी हुई टोल दरों को लागू कर दिया है।

Published :