Delhi: अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र, दिल्ली सरकार ने बनाई यह योजना

डीएन ब्यूरो

सरकारी स्कूलों में अब 10वीं के छात्र प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र
शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र


नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में अब 10वीं के छात्र प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे। एक छात्र तीन से पांच बच्चों के पढ़ने, लिखने के कौशल और बुनियादी गणित में सुधार करने में मदद करेगा। दिल्ली सरकार ने 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के समय के सदुपयोग, नेतृत्व की भावना और सहकर्मी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को शुरू किया है। 

यह कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रारंभ होने तक जारी रहेगा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षकों द्वारा नियमित आधार पर प्राथमिक बच्चों की प्रगति की निगरानी की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुसार, प्राथमिक कक्षा के छात्रों की शिक्षा के लिए मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के बीच बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए 10वीं के छात्रों को स्वेच्छा से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Crime: 8 दिन बाद 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, बहस के बाद दूसरे छात्र ने साथियों के साथ की थी पिटाई

शिक्षा निदेशालय के अधिकारी के अनुसार 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है, इस कारण से उनके पास अभी पर्याप्त समय है। इसके साथ ही प्राथमिक कक्षा के छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता मिलेगी। इस दौरान शिक्षक भी छात्रों के साथ पढ़ाने के लिए उपलब्ध होंगे। निदेशालय ने इस कार्यक्रम के लिए स्कूल प्राचार्यों को एक स्कूल स्तरीय समिति को गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस समिति में स्कूल प्राचार्य अध्यक्ष होंगे और 10वीं के टीजीटी शिक्षक सदस्य के रूप में ऐसे छात्रों का चयन करेंगे जोकि स्वेच्छा से प्राथमिक कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। 

पढ़ाने के लिए माता-पिता से लेना होगा अनापत्ति प्रमाणपत्र

यह भी पढ़ें | बिजली सब्सिडी योजना को लेकर दिल्ली मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी डीटेल

शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि उन्हें इस कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों (10वीं के छात्र) के माता-पिता से पढ़ाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। उन्हें 10वीं के ऐसे छात्रों की पहचान करनी होगी जो स्वेच्छा से इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं और स्कूल के आसपास रहते हैं। किसी भी10वीं कक्षा के छात्र को एक समय में तीन-पांच से अधिक छात्रों के साथ नियुक्त नहीं किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को स्कूल के समय में तीन घंटे से अधिक पढ़ाने के लिए नहीं दिए जाएंगे।










संबंधित समाचार