Weather Update: दिल्ली- यूपी-बिहार में अभी और सताएगी ठंड, पारा गिरने के आसार, इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी
जनवरी का महीना खत्म होने के बाद भी अभी तक उत्तर भारत में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर, कोहरा और ठंड बरकरार है। जानिए मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट

नई दिल्लीः दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, बिहार कई राज्यों में ठंड का कहर अभी जारी है। कई जगहों पर शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में ठंड से गलन का रिकार्ड टूटा, सर्द मौसम और शीत लहर ने बढ़ाई मुसीबत
दिल्ली में रविवार को कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। शहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कोहरे के कारण दिल्ली और एनसीआर में दृश्यता का स्तर घटकर 50 मीटर से कम रह गया। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे की वजह से कम से कम दस ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलीं। सतही हवाओं की गति तेज है और दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर है। अगले 24 घंटों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पर्वती इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बरप रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में खुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दौर अगले 2 दिन जारी रहेगा। इसके कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कच्छ के क्षेत्रों में सर्द हवाएं अगले दो दिनों तक चलेंगी। कुछ क्षेत्रों में हल्के से घना कोहरा रह सकता है।
यह भी पढ़ें: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, सर्द मौसम ने बढ़ाई मुसीबत, ठंड से चार लोगों की मौत
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बिहार में ठंड के कहर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के अधिकतर जिलों में दो फरवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।