Delhi News : दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई,जानिये पूरा मामला

अगरतला में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां चाणक्यपुरी में बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2024, 12:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अगरतला में बांग्लादेश वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां चाणक्यपुरी में बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आयोग के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसके परिसर के आसपास कोई भीड़ न हो।"

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, इसलिए धारा 163 को हटा दिया गया है।

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, "किसी भी परिस्थिति में कूटनीतिक और कांसुलर संपत्तियों को लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए." मंत्रालय ने आगे कहा कि सरकार बांग्लादेश उच्चायोग और उसके उप/सहायक उच्चायोगों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा

इस बीच, बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित हमलों के कारण तनाव बढ़ गया है। ढाका में हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर बांग्लादेश और भारत दोनों देशों में प्रदर्शन जारी हैं, जिनमें पूर्व इस्कॉन नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की जा रही है।