Delhi News: ससुराल में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर में ससुराल में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नवविवाहिता का शव ससुराल में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी एफएसएल व क्राइम टीम को दी। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। बाद में शव कब्जे में लेकर पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। एसडीएम के सामने पीड़ित परिवार के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतका की शिनाख्त 29 वर्षीय रविका के रूप में हुई है। इस मामले में मायका पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है, तो वहीं, ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रही है। पुलिस इन दोनों ही पहलुओं से जांच कर रही है।

मृतक की मां ने लगाया ये आरोप

रविका की मां सरस्वती देवी ने बताया कि वह प्रेम नगर स्थित त्रिपाठी एन्क्लेव में अपने पति व बेटे के साथ रहती हैं। एक वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी बी ब्लाक, कटारिया रोड, प्रेम नगर में रहने वाले मोहित से की थी। सरस्वती का आरोप है कि शादी के दो महीने बाद से ही मोहित ने उनकी बेटी रविका को परेशान करना शुरू कर दिया। छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करने लगा।

घरेलू विवाद में मारपीट

आरोप है कि पूर्व में घरेलू विवाद में कई बार उसके साथ मारपीट भी की। जिसके कारण वह ससुराल से मायका आ गई थी। फिर उसके पति ने माफी मांगते हुए रविका को अपने साथ लेकर चलाया गया था। यह सिलसिला कई बार चलता रहा। कई बार उन्होंने मोहित व उनके परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी बात नहीं मानी। उनके बेटी के साथ मारपीट करते रहे। सरस्वती ने बताया उनकी बेटी कुछ दिन पहले ही मायका से सुसराल गई थी। शनिवार सुबह पता चला कि अब उनकी बेटी नहीं रही।

Published :