

दिल्ली आनंद विहार ISBT से लेकर रेलवे और मेट्रो स्टेशन के आसपास जाने वाले लोगों को नए फ्लाईओवर की वजह से बड़ी राहत मिलेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने आज बुधवार को दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) से गुजरने वालों के लिए एक राहत वाली खबर दी है। सीएम आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Nivas Goel) के साथ आनंद विहार (Anand Vihar News) के बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनंद विहार 1.4 किलोमीटर लंबा फ्लाइवर खुलने के साथ ही इस इलाके से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस फ्लाईओवर के जरिए आनंद विहार आईएसबीटी से गुजरने वाली रोड नंबर पर 56 पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगी। इससे रामप्रथा कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार में लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली होगी।
आनंद विहार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मेट्रो स्टेशन की वजह से भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को काफी राहत हुई है। आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर फ्लाईओवर से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।