Delhi News: बिना डिग्री बना डॉक्टर, ऐसे खुली पोल
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में खुद को चिकित्सक बताकर घूमने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में खुद को चिकित्सक बताकर घूमने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि बुराड़ी के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी को जब मंगलवार को आपातकालीन विभाग से पकड़ा गया तो उसने स्टेथोस्कोप पहना हुआ था और उसके बैग से चिकित्सक का कोट मिला।
यह भी पढ़ें: बंद किया गया सिंघु बॉर्डर, दिल्ली-नोएडा के बीच भीषण जाम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक (सर्जरी विभाग) राहुल धमीजा द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 170 (खुद को एक सरकारी कर्मचारी बताना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के निजी अस्पताल के दो वरिष्ठ चिकित्सकों की डिग्रियों की पड़ताल का निर्देश
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार पहुंची SC,जानिए पूरी खबर
अधिकारी ने कहा कि जब अस्पताल के अधिकारियों ने त्रिपाठी से पूछताछ की तो उसने पहले खुद को एक चिकित्सक बताया और बाद में खुद को एक मेडिकल छात्र के रूप में पेश किया। उस पर संदेह होने पर अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था और बीते वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा, ''उसे चिकित्सक का कोट और स्टेथोस्कोप पहनना अच्छा लगता है। लेकिन वह यह नहीं बता सका कि उसने यह चीजें कहां से प्राप्त कीं।''
यह भी पढ़ें |
दिल्ली AIIMS के डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, अदालत ने किया तलब
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह चोरी के मकसद से अस्पताल में आया था।
अधिकारी के मुताबिक, उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके एक मित्र ने उसे मिलने के लिए अस्पताल बुलाया था लेकिन अभी उसके दावों की पुष्टि नहीं हुई है।