Crime News: बिग बैश लीग मैचों पर इस तरह लग रही थी सट्टेबाजी, गैंग के 10 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश टी20 लीग पर अवैध सट्टेबाजी सिंडिकेट चलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 7:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश टी20 लीग पर अवैध सट्टेबाजी सिंडिकेट चलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिंडिकेट करोल बाग के एक अपार्टमेंट से काम कर रहा था।

आरोपियों की पहचान राजू वैष्णव, जाग्रत साहनी, परवेस कुमार के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके अलावा योगेश तनेजा, तरुण खन्ना, हरविंदर देओल उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं।

इसके अलावा मनीष जैन, कुशाल और गौतम दास भी राजस्थान के रहने वाले हैं।