Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, बरतें जरूरी सावधानी
राजधानी दिल्ली की हवा अब भी बेहद जहरीली बनी हुई है। एनसीआर की हवा भी खराब श्रेणी में है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का ताजा अपडेट
नयी दिल्ली: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी खराब है। शनिवार को राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही। नोएडा की वायु गुणवत्ता भी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 293 एक्यूआई के साथ 'खराब' श्रेणी में रही। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
शनिवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, जानिये तापमान और मौसम का ताजा अपडेट
दिल्ली का वातावरण पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज की गई। एनसीआर के दूसरे शहरों की एक्यूआई 300 से कम यानी खराब श्रेणी में रही।
रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली के एक्यूआई में पिछले 24 घंटे में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पीएम-2.5 और पीएम-10 की प्रदूषण में करीब 55 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली में गिरा पारा, मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, जानिये वायु गुणवत्ता के बारे में