विकासपुरी में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगी दिल्ली सरकार, जानिए इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि वह कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए विकासपुरी में एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगी।

दिल्ली की कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री आतिशी
दिल्ली की कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री आतिशी


नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि वह कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए विकासपुरी में एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगी।

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र में देशभर के कलाकारों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और यह 1.09 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।

साहित्य कला परिषद के अधिकारियों के साथ मंत्री ने समीक्षा बैठक कर इस केंद्र की योजना पर चर्चा की। इस परियोजना का मकसद कलाकारों को एक मंच प्रदान करके भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देना है।

आतिशी ने कहा, ‘‘विकासपुरी का नया सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली में कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा।’’

इस केंद्र में 260 दर्शकों की क्षमता वाला एक ऑडिटोरियम, एक बहुउद्देश्यीय हॉल, सम्मेलन कक्ष, अतिथि कक्ष और कला दीर्घा होगी।










संबंधित समाचार