पश्चिम बंगाल में 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, जानिये इसकी खास बातें
उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर