जिंदल ऑर्ट इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन, नृत्य और संगीत से जुड़ी हर कला का मिलेगा प्रशिक्षण
नृत्य और संगीत में रुचि रखने और कला व रचनात्मकता में करियर बनाने वाले लोगों के लिये एक शानदार मंच उपलब्ध कराने के लिये कुचिपुड़ी नृत्यांगना शालू जिंदल के जिंदल ऑर्ट इंस्टीट्यूट का राजधानी दिल्ली में शानदार उद्घाटन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
नई दिल्ली: नृत्य और संगीत से जुड़ी विभिन्न तरह की विधाओं में प्रशिक्षण देने और कला क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिये सुप्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना शालू जिंदल ने राजधानी दिल्ली में जिंदल ऑर्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की है। जिसका शनिवार शाम को भव्य उद्घाटन किया गया।
इस खास मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कुचिपुड़ी नृत्यांगना और प्रख्यात समाजसेविका शालू जिंदल ने इंस्टीट्यूट की विशेषता पर बात करते हुए कि हमने इस संस्थान को ‘जय’ (जिंदल ऑर्ट इंस्टीट्यूट) का नाम दिया है। जय का सीधा मतलब सैल्यूट (सलाम) करना है। इसलिये इस संस्थान का उद्देश्य अपनी हेरिटेज को सैल्यूट करना और कला क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान करना और उनको नई पहचान दिलाना है।
उन्होंने कहा जिंदल ऑर्ट इंस्टीट्यूट में नृत्य और संगीत से जुड़ी हर कला का प्रशिक्षण दिया जायेगा। वेस्टर्न से लेकर इंडियन क्लासिकल डांस, भरतनाट्यम समेत नृत्य की हर विधा और शैली को यहां तराशा जायेगा। हर प्रकार के नृत्य और संगीत का यहां हर तरह के व्यक्ति को प्रशिक्षण मिलेगा। चाहे वह कोई बच्चा या कोई बूढ़ा व्यक्ति या कलाकार। इस संस्थान में इच्छुक लोगों को प्रख्यात गुरूओं के जरिये सीखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
जन्मदिन विशेष: देखिये नवीन जिंदल का 7 साल पहले का बेबाक इंटरव्यू
इस मौके पर उपस्थित शालू जिंदल के पति, देश के प्रमुख उद्योगपति और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद रहे नवीन जिंदल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान हर कलाकार की उम्मीदों से अधिक उपयोगी साबित होगा और हर व्यक्ति को यहां अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
म्यूजिक सुनें, पड़ेगा स्वास्थ्य पर अच्छा असर
नवीन जिंदल ने कहा कि उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों और कलाकारों को देखकर मैं यह सुनिश्चित होकर कह सकता हूं कि यह संस्थान मेरी अपेक्षाओं से भी अधिक उम्दा है। उन्होंने कहा कि उन्होने भी जीवन में डांस सीखने की कोशिश की लेकिन कभी अच्छा डांस नहीं कर पाये लेकिन यदि कोई इस संस्थान से डांस सीखे तो वह जरूर उम्दा डांसर और कलाकार बन सकेगा।
उद्घाटन समारोह के मौके पर यहां कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न, बॉलीवुड नृत्य समेत एक दर्जन से अधिक नृत्य की विधाओं पर कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा।
इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेविका सावित्री जिंदल, राज्यसभा सांसद व पद्मविभूषण रघुनाथ मोहपात्रा, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।