

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आग इतनी भीषण है कि इलाके में धुआं छा गया है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ और पुलिस टीम पहुंची है।