Delhi Doctor Murder: ड्रेसिंग के बहाने रेकी, नाबालिगों ने की दिल्ली में डॉक्टर की हत्या

दिल्ली के जैतपुर के अस्पताल में ड्रेसिंग कराने आए बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 October 2024, 11:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी (Delhi) के जैतपुर (Jaitpur) के अस्पताल (Hospital) में 2 बदमाशों ने डॉक्टर (Doctor) की हत्या (Murder) कर दी। पूरा मामला कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) थाना क्षेत्र का है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की जा रही है। हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि दो घायल युवक हॉस्पिटल आए थे। ड्रेसिंग (Dressing) के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्होंने गोली मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों लड़के एक दिन पहले भी पट्टी कराने के लिए हॉस्पिटल आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। दो लड़के हॉस्पिटल पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पड़ोसी ने पुलिस को किया फोन

पुलिस ने बताया कि रात 1 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि हॉस्पिटल में एक डॉक्टर को गोली मारी है और हम उसके पड़ोसी बोल रहे हैं। कोई सूचना नहीं है कि वह जिंदा हैं या मर गए। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एसआई वेदप्रकाश को पीसीआर कॉल मार्क किया गया।

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि नीमा हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि एक छोटा सा 3 बेड का नर्सिंग होम है। वहां एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर सिर रखे हुए था और उसके सिर से खून बह रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के एक नर्सिंग होम में आए। उनमें से एक ने पैर की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। ड्रेसिंग के बाद दोनों यूनानी चिकित्सक जावेद अख्तर के केबिन में दवा लेने गए। कुछ देर बाद नाइट नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और एमडी काबिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Published : 
  • 3 October 2024, 11:45 AM IST

Advertisement
Advertisement