दिल्ली जा रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा
दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे लौटना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पटना हवाईअड्डे के निदेशक आंचल प्रकाश ने बताया कि विमान में 187 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और यह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।
यह भी पढ़ें |
तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो विमान की इस्तांबुल-मुंबई उड़ान रद्द
उन्होंने कहा कि विमान आपात स्थिति में उतरा था।
प्रकाश ने बताया, “पटना हवाई अड्डे से दोपहर 12.58 बजे उड़ान के रवाना होने के थोड़ी देर बाद हवाई यातायात नियंत्रक ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण पायलट से वापस लौटने के लिए संपर्क किया था।'
यह भी पढ़ें |
Good News: गोरखपुर से दिल्ली जाने की राह हुई आसान, जल्द ही मिलेगी एक और नई फ्लाइट, जानिए कब से भरेगी उड़ान