भारतीय विद्या भवन का दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार समारोह 29-30 जुलाई को

डीएन ब्यूरो

भारतीय विद्या भवन हर साल की तरह इस साल भी 29 औऱ 30 जुलाई को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रहा है।

भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली की मुख्य बिल्डिंग
भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली की मुख्य बिल्डिंग


नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान भारतीय विद्या भवन के दिल्ली केंद्र द्वारा कुलपति के. एम. मुंशी वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन 29 जुलाई से शुरू होगा। संस्थान के प्रवक्ता विशाल सहाय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन संस्थान के फिल्म, टीवी एंड एनिमेशन स्टडीज विभाग द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए किया जाएगा। 

अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन 29 जुलाई को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंशुमान तिवारी, संपादक - इंडिया टुडे (हिंदी) होंगे।

पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत होंगे।

 

इस अवसर पर फिल्म एंड टीवी स्टडीज के एचओडी दिलीप बाडकर, सरदार पटेल कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट के प्रिंसिपल एन.एन. पिल्लई, अशोक प्रधान (रिटायर्ड आईएएस), निदेशक, भारतीय विद्या भवन समेत मीडिया से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।










संबंधित समाचार