Delhi Assembly Session: नेता विपक्ष आतिशि समेत AAP के सभी विधायक दिन भर के लिये निलंबित क्यों...?
दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत भारी हंगामे के साथ हुआ। नेता विपक्ष आतिशि समते AAP के सभी विधायकों को दिन भर के लिये निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत भी भारी हंगामे के साथ हुई। सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भारी हंगामा शुरू किया। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को दिन भर के लिये सदन से निलंबित कर दिया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशि को भी दिन भर के लिये निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Session: विधानसभा में नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचे 'आप' विधायक, अस्पताल में पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप
एलजी के अभिभाषण के दौरान सदन में भारी हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के पहले आठ विधायकों को दिन भर के लिये निलंबित किया।
अपने आठ विधायकों के निलंबन का अन्य विधायकों जोरदार विरोध किया। शोर शराबे के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
आतिशी का दावा, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार