Delhi Assembly Session: विधानसभा में नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचे 'आप' विधायक, अस्पताल में पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा सत्र में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे, नोटो की गड्डियों को लहराते हुए उन्होंने अस्पताल में पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विधानसभा में नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचे 'आप' विधायक मोहिंदर गोयल
विधानसभा में नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचे 'आप' विधायक मोहिंदर गोयल


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे। दिल्ली के रिठाला से आप विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में बताया कि ये रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां है। उन्होंने नोटों की गड्डियों को लहराते हुए अस्पताल में पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया है।

इस पूरा मामले को समझाते हुए आप विधायक ने बताया कि, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है। जिसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही हो रही है।

विधायक मोहिंदर गोयल ने बताया कि सरकार का क्लौज है कि अस्पताल में 80 प्रतिशत कर्मचारी पुराने ही रहेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है,  इस भर्ती टेंडर में बड़े लेवल पर उगाही होती है। नौकरी लगने के बाद भी अस्पताल के कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पैसे का एक बड़ा हिस्सा  ठेकेदार खुद ले रहे हैं। जब इस बात को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे तो वहां भी उनके साथ मारपीट की गई।   

मोहिंदर गोयल के आगे बताया, कि उन्होंने डीसीपी, मुख्य सचिव और उपराज्यपाल से इस बात की शिकायत  की थी। लेकिन वहां उनसे सेटिंग की जाने लगी। इस पूरे मामले के खुलासे के लिए उन्हेंने सेटिंग की और डीसीपी को इसकी जानकारी दी, कि वो उन लोगों को रंगे हाथ पकड़ना चाहते है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

आप विधायक ने आगे कहा कि, मैं ये सब अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहा हूं वो लोग बहुत दबंग हैं मुझे   जान से मार सकते हैं। मैं बस इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं। 










संबंधित समाचार